NTPC पकरी बरवाडीह एवं बादाम प्रभावित गांवों के छात्रों को उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप दिया। बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express ...
NTPC पकरी बरवाडीह एवं बादाम प्रभावित गांवों के छात्रों को उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप दिया।
बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
NTPC पकरी बरवाडीह एवं बादाम कोयला खनन परियोजना की कि स्वयं सेवी संस्था जागृति महिला संघ के द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों के मेधावी छात्रों को उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप दिया गया। ये बच्चे दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉपर हैं जिन्हें जागृति महिला संघ के द्वारा प्रोत्साहित करने के रूप में सहायता राशि दी गई है। बोर्ड एग्ज़ाम को बेहतर ढंग से पास करने के बाद अब इन बच्चों का सपना अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला का है जहाँ पर इन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत है ऐसे में जागृति महिला संघ द्वारा मुहैया करवाए गए इन पैसों से ये अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे और इन्हें अपना सपना साकार करने में सहायता मिलेगी। स्कॉलरशिप जागृति महिला संघ की अध्यक्षा तज़ीन फैज़ एवं जनरल सेक्रेटरी साबर्नी चौधरी ने अपने हाथों से बच्चों को सौंपा। स्कॉलरशिप मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी सभी ने एक बार पुनः आत्मविश्वास के साथ यह दोहराया कि वे आगे भी इसी लगन और मेहनत से अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगे और अपने माता पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे । स्कॉलरशिप देने के पश्चात अध्यक्षा तज़ीन फैज़ ने कहा कि आप सभी बच्चे ऐसे ही मेहनत करते हैं हम हर संभव सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर हैं । गौरतलब है कि इससे पहले भी जागृति महिला संघ द्वारा मेधावी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी स्कॉलरशिप मुहैया करवाई गई थी। इस मौक़े पर महिला संघ की अध्यक्षा, वरिष्ठ सदस्यों के साथ आर एंड आर एवं CSR विभाग के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति कार्यपलक रजनीश कुमार, सतीश कुमार भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments