FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बड़कागांव थाना परिसर में NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

  बड़कागांव थाना परिसर में NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन  बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड  रिपोर्टर: रा...

 

बड़कागांव थाना परिसर में NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन 

बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड 

रिपोर्टर: राज किशोर कुमार कि रिपोर्ट 

हजारीबाग जिले के बड़कागांव पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ कुलदीप कुमार एवं एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक फैज तैय्यब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  पुलिस निरीक्षक कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा था, पुराने भवन में कभी भी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन अब नए भवन के बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी सामुदायिक विकास के तहत क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय में भी कई प्रकार के विकास योजना संचालित जनहित में किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री फैज़ तैयब ने कहा कि सीएसआर के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र एवं आसपास के कई गाँवों में कई योजनाएं एनटीपीसी द्वारा संचालित हो रही है और आगे भी होती रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close