मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में झंडोत्तोलन सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न। News 24 First Express पदमा/हजारीबाग...
मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में झंडोत्तोलन सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न।
News 24 First Express
पदमा/हजारीबाग/झारखंड
पदमा पद्मा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन में प्राचार्य डॉक्टर चेतलाल लाल प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया तथा पूरा महाविद्यालय परिवार ने तिरंगा को सलामी दिया। विशेष अतिथि सतनारायण माहथा तथा शारदा देवी की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रबंधन के अधिकारीगन शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विभिन्न संकाय के प्रशिक्षुओं ने प्रो. अंजू लकड़ा तथा प्रो. अविनाश कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य के भाषण, शुभकामना संदेश तथा आजादी के बलिदानों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ। संस्थाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मेहता ने कहा कि देश विरोधी तत्वों से लगातार लड़ते हुए लगातार तेज गति से विकास कर रहा है हम सब मिलकर इसमें अपना योगदान दें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गिरेंद्र ने खोरठा गीत 'सुहान लागे रे' प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण ट्विंकल ने 'ए मेरे वतन के लोगों' नृत्य करके सबको भावुक कर दिया। अनीश संध्या रंजना सारिका गुणवंती निशा अनीता नागपुरी झूमर 'अंबा बगैचा' प्रस्तुत किया। विकास कुमार तथा प्रिया ने जोशीला रैप सॉन्ग 'हम इंडिया वाले' पर नृत्य प्रस्तुत किया।
देशभक्ति कविता प्रस्तुत किया देशभक्ति बॉलीवुड सॉन्ग देश रंगीला पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथि कलाकार रिया कुमारी ने 'तेरी मिट्टी में' एवं मिक्स सॉन्ग पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण एनीस ने नागपुरी गीत 'अंजानी दीवानी' पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ वीरेंद्र चौरसिया तथा प्रोफेसर शनिदेव कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया मेहता तथा रेणु कुमारी ने मंच संरक्षण किया इस प्रकार उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments