एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना पगार हाई स्कूल मे बांटे स्कूल बैग बच्चों को मानसून संबंधी बीमारियों की रोकथाम पर सत्र दिया केर...
एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना पगार हाई स्कूल मे बांटे स्कूल बैग
बच्चों को मानसून संबंधी बीमारियों की रोकथाम पर सत्र दिया
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
NEWS 24 First Express
केरेडारी : चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी के अन्तर्गत एक नई पहल शुरूवात की है। शुक्रवार को परियोजना प्रभावित क्षेत्र स्थित पगार हाई स्कूल मे बच्चों को स्कूल बैग बांटी गयी। यह मुहीम परियोजना की संस्कृति महिला समिति द्वारा आयोजित गया था। समिति ने पगार हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया। इस मौके पर दुर्गेश, अध्यक्ष, संस्कृति महिला समिति एवं संस्कृति महिला समिति की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता और अन्य समिति सदस्य मौजुद थे।
संस्कृति महिला समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ मलेरिया, डेंगू, हैजा और डायरिया जैसी बीमारियों के कारणों और लक्षणों के बारे में जानकारी भी साझा की। उन्होंने छात्रों को मौजूदा मानसून सीजन में एहतियाती कदम उठाने की भी सलाह दी। यह पहल परियोजना की समग्र सामुदायिक विकास गतिविधियों में लेडीज क्लब के सक्रिय योगदान का प्रमाण है।
संस्कृति महिला समिति और टीम सीएसआर ने स्वच्छता को बढ़ावा देकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया। सत्र का संचालन एनटीपीसी के सीएमओ डॉ. के. पधान ने किया, जिसमें उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें मौजूदा मानसून के मौसम में निवारक स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments