घर वापस आते समय घात लगाए दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट News 24 First Express कंचौसी/औरैया ब्यूरो रिपोर्ट दिबियापुर थाना क्षेत्र के म...
घर वापस आते समय घात लगाए दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट
News 24 First Express
कंचौसी/औरैया
ब्यूरो रिपोर्ट
दिबियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य तिराहा कंचौसी पर शनिवार की दोपहर पत्रकार अभिषेक चक्रवर्ती के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर पत्रकार ने दिबियापुर थाना के घसा का पूर्वा निवासी. सचिन यादव, योगेश यादव, पंडित, प्रधान अन्य के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दोपहर 2 बजे पत्रकार जमौली स्थित बाबा ब्रह्मदेव मंदिर से दर्शन कर कंचौसी वापस आ रहे थे।तभी इस दौरान उक्त दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी,हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग आए और बीच-बचाव किया। घटना से कंचौसी सहित जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
24 घंटे में गिरफ्तार हों आरोपी
घटना पर कंचौसी और औरैया के पत्रकारों ने शनिवार को पुलिस प्रशासन से 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा गया कि पूर्व में भी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग करेगा।
No comments