औरैया के शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के 12 स्कूल में हुआ फैशन शो का आयोजन। रिपोर्टर कुलदीप कुमार सोनी शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया मे...
औरैया के शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के 12 स्कूल में हुआ फैशन शो का आयोजन।
रिपोर्टर कुलदीप कुमार सोनी
शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 21अप्रैल को फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिका दीप्ती सेठी, नेहा पुरवार, शिखा मिश्रा, अंकिता पाण्डेय, कीर्ति कटियार एवं याशमीन अंसारी ने किया Iनन्हें मुन्ने बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा धारण करके मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। छात्र पुष्कर फौजी, लव, नताली,आव्या,पृथ्वी, आकर्ष, चित्रांश पेड़, छात्रा समृद्धि एवं रानी परी, अग्रिमा तितली, आरना गुड़िया, स्वास्तिका फूल,मुदित कोरोना वायरस, सुमेधा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, नमन पुस्तक, जिया, धान्या झॉंसी की रानी, आरोही मॉं दुर्गा, अरा कागज, रुद्रांक्षी प्लास्टिक की वेशभूषा में सजे। छात्र हम्माद ने फिल्मी सितारे के रूप में सजकर भी शानदार प्रस्तुति दी।
संस्थापक एवं प्रबंधक श्री देवेंद्र गुप्ता जी ने बच्चों के अप्रतिम प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम फैंसी ड्रेस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है।जिससे बच्चे आने वाले भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में सक्षम और सफल हों।
प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला जी ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की । उप प्रधानाचार्य श्री अमित चौधरी जी ने कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।
No comments