FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया बिहार पशुओं से प्यार करते हैं किराना दुकान के संचालक अजीत कुमार सिन्हा

 कई वर्षों से बेजुबान जानवरों को भूख मिटाने के लिए अजीत सिन्हा अपने थैले से कुछ ना कुछ निकाल कर खिलाया करते हैं ईसलिए बेजुबान जानवरों गाय और...

 कई वर्षों से बेजुबान जानवरों को भूख मिटाने के लिए अजीत सिन्हा अपने थैले से कुछ ना कुछ निकाल कर खिलाया करते हैं ईसलिए बेजुबान जानवरों गाय और स्ट्रीट डॉग इनकी आवाज को सुनकर दौड़े चले आते हैं और इनके कपड़े में लटक कर बिस्कुट वह खाने की सामग्री अपने इशारों में डिमांड करने लगते हैं तभी अजीत सिन्हा ने इन जानवरों को बिस्कुट खिलाया करते हैं जब किराना दुकान संचालक अजीत सिन्हा से पत्रकार गजेन्द्र कुमार ने इस विषय पर बात की तो बताया कि मुझे जानवर से बहुत ही प्रेम है और लगाओ भी है इसलिए मैं इनकी दर्दों को अपने ह्रदय से स्मरण करते हुए मैं बिस्कुट खिलाने का कार्य करता हूं मैं इस कार्य से और लोगों को प्रेरेणा देना चाहता हूं कि इस तरह कहीं भी गाय और स्ट्रीट डॉग नज़र मिले तो उसे भूख मिटाने के लिए बिस्कुट खिलाने का कार्य करें ताकि इन बेजुबान जानवरों को मृत्यु भूख के कारण से ना हो।


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close