हरदोई 25 दिसंबर 2021 प्रभु यीशु का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित मेथाडिस्ट चर्च एवं क...
हरदोई 25 दिसंबर 2021 प्रभु यीशु का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित मेथाडिस्ट चर्च एवं क्राइस्टचर्च शाहजहांपुर रोड पर प्रार्थना कक्ष में 1 घंटे यीशु के संदेश को लोगों को बताया प्रभु यीशु के अनुयायियों ने प्रार्थना कर मोमबत्ती जलाई और मानवता का संदेश दिया फादर संतोष सैमुअल ने 10 बजते ही विशेष प्रार्थना शुरू कराई उन्होंने लोगों को प्रभु के जनता उद्देश्य बताया प्रभु ने मानव जाति के उद्धार के लिए ही जन्म लिया था प्रभु यीशु के जन्मदिन पर नगर के दोनों चर्च में खासी भीड़ दिखी चर्च के बाहर लगे स्टाल पर लोगों ने खरीदारी भी की
No comments