डीलर सावधान : राशन वितरण के दौरान लाभुकों को रसीद हर हाल में दे अन्यथा होगी कार्रवाई - SDO ब्रजेश कुमार न्यूज़, विभूतिपुर समस्तीपुर जिले के...
डीलर सावधान : राशन वितरण के दौरान लाभुकों को रसीद हर हाल में दे अन्यथा होगी कार्रवाई - SDO ब्रजेश कुमार
न्यूज़, विभूतिपुर
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड के डीलरो के साथ रोसड़ा SDO ब्रजेश कुमार ने एक बैठक किए। इस बैठक में SDO ने सभी डीलरो को सख्त निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण के दौरान सभी लाभुकों को रसीद हर हाल में दे । SDO ने यह भी कहा हैं कि जविप्र दुकानदार अपने दुकान पर रेटचार्ट अनिवार्य रूप से लगाएंगे। सभी लाभुकों को नेट रेट और नेट वेट देना सुनिश्चित करें इसमें गड़बड़ी या लापरवाही की शिकायत मिलने पर की जाएंगी कठोर कार्रवाई । वहीं एसडीओ ब्रजेश कुमार ने निगरानी समिति गठित करने से संबंधित भी जानकारी दी। इस बैठक के दौरान मौके पर रोसड़ा DSP सहरियार अख्तर, BDO धीरज कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव, CDPO पिंकी कुमारी, डीलर संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद सिंह सहित कई डीलर उपस्थित थे ।
No comments