News Nation Bureau | Edited By : Kuldeep Singh | Updated on: 23 Nov 2021, 07:08:05 AM Facebook Twitter WhatsApp Linked In रूसी राष्...
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credit: ANI)
HIGHLIGHTS
- 5 दिसंबर को भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
- 7.50 लाख एके-203 असॉल्ट राइफल का होना है निर्माण
- दुनिया की सबसे आधुनिक और घातक राइफल है एके-203
नई दिल्ली:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) अगले महीने 5 तारीख को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. पुतिन की इस यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय एके-203 असॉल्ट राइफल (AK 203 Assault Rifles) की 5000 करोड़ की डील को लेकर तैयारी में जुट गया है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी पुतिन की यात्रा से पहले बड़ी बैठक करेंगे. अमेठी में 7.5 लाख एके-203 असॉल्ट राइफल का निर्माण किया जाना है. माना जा रहा है कि पुतिन की यात्रा के दौरान इस डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को स्पेशल डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की मीटिंग में इस डील पर चर्चा हो सकती है.
ये हैं एके 203 की खूबियां
एके-203 को दुनिया की सबसे घातक अलॉल्ट राइफल में से एक माना जाता है. यह सबसे अपटेड राइफल भी है. अपनी एक्युरैसी के लिए मशहूर एके-203, कंटवर्टेबल राइफल है. इसे सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. एके-47 सबसे बेसिक मॉडल है इसके बाद एके में 74, 56, 100 सीरीज, 200 सीरीज आ चुकी है.
No comments