थाना कैमरी जिला रामपुर द्वारा आवेदक मानसिह पुत्र बुद्धी निवासी उपरोक्त के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र देने को लेकरNews
कैमरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1.शानिब पुत्र इकरार उम्र करीब 21 वर्ष 2.मोहनिश पुत्र अबरार हुसैन उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण ग्राम रहसैना थाना कैमरी जिला रामपुर द्वारा आवेदक मानसिह पुत्र बुद्धी निवासी उपरोक्त के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र देने को लेकर आमदा फौजदारी होने पर अतः अभियुक्तगण शानिब,मोहनिश उपरोक्त को शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर आवश्यक विविध कार्यवाही कर मा0 एसडीएम न्यायालय मिलक के समक्ष पेश किया जा रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments