झारखंड, सरायकेला खरसवां रिपोर्ट बानेश्वर महतो चांडिल: 31 अगस्त को ईचागढ़ विधानसभा के घोड़ानेगी में होने वाले विशाल करम परब में डुमरी वि...
झारखंड, सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट बानेश्वर महतो
चांडिल: 31 अगस्त को ईचागढ़ विधानसभा के घोड़ानेगी में होने वाले विशाल करम परब में डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो होंगे शामिल
सरायकेला: 31 अगस्त को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत घोड़ानेगी में आयोजित विशाल करम परब में माननीय डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी जोरो पर है।
कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय सचिव गोपेश महतो ने मीडिया को जनकारी देते हुए कहा कि –
आज झारखंड के पारंपरिक परब-त्यौहारों को भुलाया जा रहा है। लेकिन जे एल के एम इस दिशा में गंभीर पहल करते हुए झारखंड के हर गांव-घर में अपने बैनर तले परंपरा, संस्कृति और पर्व-त्योहारों अपने धरोहर को बचाई रखने के लिए हर्ष और उल्लास के साथ इस तरह का आयोजन लगातार कर रही है एवं आगे भी करते रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि अपने झारखंडी पहचान तथा संस्कृति को बचाए रखने के लिए चांडिल घोड़ानेगी में होने वाला यह करम परब केवल ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि राज्य स्तरीय आयोजन है। इसमें राज्य के हर झारखंडी का स्वागत है। कार्यक्रम में हर विधानसभा से जे एल के एम के नेता होंगे शामिल।।
No comments