FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरि

चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरि त हजारीबाग   30 अप्रैल 2025 अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CS...

चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरि


हजारीबाग 

30 अप्रैल 2025 अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत, चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा हज़ारीबाग के सदर अस्पताल में क्षय (टीबी) रोगियों के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तम मोदी, कार्यपालक, भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास (LA&RR) और जिला टीबी पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस पहल का उद्देश्य टीबी रोगियों को आवश्यक पोषण सहायता प्रदान करना है, जिससे उनके उपचार में तेजी आए और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कुपोषण टीबी उपचार में एक प्रमुख चुनौती है, और यह प्रयास कंपनी की समुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिला टीबी पदाधिकारी ने इस सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि इस प्रकार की भागीदारी टीबी के सफल इलाज और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाती है।

चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना  सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और अपने लक्षित CSR कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय जनसंख्या के स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान में निरंतर योगदान देता रहेगा।


ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close