FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के `मन की बात` कार्यक्रम का 122वां संस्करण News

अतिआवश्यक सूचना मन की बात 122वाँ संस्करण कल दिनांक 25 मई 2025 दिन रविवार को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के `मन की बात` क...


अतिआवश्यक सूचना
मन की बात 122वाँ संस्करण
कल दिनांक 25 मई 2025 दिन रविवार को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के `मन की बात` कार्यक्रम का 122वां संस्करण सुबह 11 बजे प्रसारित होने जा रहा है।
अतः आप सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, प्रदेश पदाधिकारीगण, क्षेत्र पदाधिकारीगण, जिला एवं मंडल पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखगण, विचार परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओं कृपया अपने बूथ पर मन को बात सुने एवं अन्य स्थानीयजनों को भी सुनाएं।
कार्यक्रम के उपरांत आप सभी सरल ऐप पर विधानसभा एवं बूथ संख्या डालते हुए 2 फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करें
अगर फोटो अपलोड करने में समस्या हो तो अपने मंडल अध्यक्ष एवं नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल सूचित करें
बूथ पर निवास करने वाले सभी जप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारीगण को बूथों पर सभी शक्ति केंद्र संयोजक बुलाएंगे
सभी बूथों की फोटो विधानसभावार निम्नलिखित नंबरों पर भेजें एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए भी संपर्क करें

शहर पश्चिमी विधानसभा - श्री हनुमान पाण्डेय 9839105942
शहर दक्षिणी विधानसभा - श्रीमती मधुमिता नाथ 9935596271
शहर उत्तरी विधानसभा - श्री अभिषेक सिंह 9200664444
श्री संजय गुप्ता
जिलाध्यक्ष प्रयागराज महानगर
श्री कुलदीप मिश्रा 
जिला संयोजक मन की बात प्रयागराज महानगर
श्री दीप द्विवेदी
 जिला सह संयोजक मन की बात प्रयागराज महानगर

 संवाददाता 

             विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close