FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मेरठ कातिल बीबी और जहरीला सांप, कंजी आंख वाली होती है पहारिन नागिन से ज्यादा खतरनाकNews

 * कातिल बीबी और जहरीला सांप, कंजी आंख वाली होती है नागिन से ज्यादा खतरनाक!* मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के ब...


 *कातिल बीबी और जहरीला सांप, कंजी आंख वाली होती है नागिन से ज्यादा खतरनाक!*

मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी. लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया. बताया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था 
पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है 
अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ हुई तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई. रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था 
एक सपेरे से हजार रुपए में खरीद कर वाइपर सांप लाया गया. बेड पर अमित की गला दबाकर हत्या की गई और वाइपर सांप को अमित की कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया. लाश के नीचे सांप दबने से वह गुस्सा हुआ और उसने करीब 10 बार अमित की लाश को डंस लिया 
वाईपर सांपों की प्रजाति में सबसे विषैला माना जाता है 
अमित की कातिल उसकी पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस हिरासत में है

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close