सागर में दिनदहाड़े चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, एलसीडी और नकदी बरामद सागर मोतीनगर पुलिस ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले शात...
सागर में दिनदहाड़े चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, एलसीडी और नकदी बरामदसागर मोतीनगर पुलिस ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एलसीडी और नकदी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसकी अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
घटना ऐसे हुई
19 मार्च को दोपहर 3 बजे उमारानी पति नन्हेलाल कोरी अपने घर की देहलान में बैठी थीं।
इसी दौरान पीछे के कमरे से आवाज आई। जब उन्होंने जाकर देखा तो मोहल्ले का युवक राहुल कोरी एलसीडी लेकर भाग रहा था।
घर से टीवी के पीछे रखे 10,000 रुपए और एक मोबाइल फोन भी गायब थे।
पीड़िता ने तत्काल मोतीनगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों से जानकारी जुटाने के बाद 24 वर्षीय राहुल कोरी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की एलसीडी और 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
बाकी चोरी की गई रकम के बारे में पूछताछ जारी है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। पुलिस का कहना है कि शहर में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
डिवीजन ब्यूरो सागर
No comments