हजारीबाग रामनवमी- 2025 के महासमिति अध्यक्ष बने बसंत यादव, सांसद मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दी बधाई, Hazaribagh हजारीबाग...
हजारीबाग रामनवमी- 2025 के महासमिति अध्यक्ष बने बसंत यादव,
सांसद मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दी बधाई,
Hazaribagh
हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी- 2025 के अध्यक्ष हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के ग्राम बांका निवासी बसंत यादव चुने गए। हजारीबाग के रामनवमी महासमिति- 2025 के नव निर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव को सांसद मनीष जायसवाल ने बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में 2025 का रामनवमी महोत्सव की गरिमा और भव्यता बढ़ें साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक संपन्न हो ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रामनवमी महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव को दी बधाई
Hazaribagh
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रामनवमी महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्री यादव का चयन समिति के प्रति उनके समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है। उनके नेतृत्व में महासमिति रामनवमी महोत्सव को और अधिक भव्यता तथा अनुशासन के साथ आयोजित करने में सफल होगी।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, हजारीबाग की रामनवमी पूरे देश तथा विदेश में अपनी भव्यता, अनुशासन और सांस्कृतिक एकता के लिए जानी जाती है। महासमिति इस पर्व के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मुझे विश्वास है कि श्री यादव के नेतृत्व में समिति और अधिक संगठित होगी और रामनवमी पर्व को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। कहा कि सभी राम भक्त सामूहिक प्रयास से यह पर्व को शांतिपूर्ण, भव्य और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments