लोकेशन सिंगरौली संवाददाता सूरज सिंह * गढवा पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब* गढवा पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब सिंगरौली...
लोकेशन सिंगरौली
संवाददाता सूरज सिंह
*गढवा पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब*
गढवा पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब
सिंगरौली// पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गढवा पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़की को किया गया दस्तयाब
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा व एसडीपीओ श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में टीआई अनिल कुमार पटेल के द्वारा थाना गढवा के अपराध क्रमांक 16/25 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृत बालिका सोनाली ( बदला हुआ नाम) उम्र 14 वर्ष को ग्राम घोघरा थाना गढवा से दस्तयाब कर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान _ निरीक्षक अनिल कुमार पटेल उप निरीक्षक सी के प्रजापति प्र,आर राजबसोंर रावत आर महफूज खान आर विजय यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा
No comments