FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने सैकड़ों शिष्यों के साथ संगम पर अमृत स्नान News

 • महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने सैकड़ों शिष्यों के साथ संगम पर अमृत स्नान किया। और मीडिया को बधाई दी • उन्होंने इस अनुभव को शब्दों ...



 • महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने सैकड़ों शिष्यों के साथ संगम पर अमृत स्नान किया। और मीडिया को बधाई दी

• उन्होंने इस अनुभव को शब्दों से परे बताया, इसे साधु-संतों की तपस्या, साधना और श्रद्धा का प्रतीक बताया।
• उन्होंने कहा कि स्नान से साधु-संतों को अपने इष्ट देवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
• लॉरेन पावेल, स्टीव जॉब्स की पत्नी, स्वामी जी की शिष्या हैं और सनातन धर्म सीख रही हैं।
• स्वामी जी ने महाकुम्भ को सनातन धर्म के वैश्विक वैभव का प्रमाण बताया और मीडिया की भूमिका की सराहना की।

 report- Vijay Kumar Mishra

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close