FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा शिक्षा के साथ -साथ संस्कार भी बहुत जरूरीNews

  शिक्षा के साथ -साथ संस्कार भी बहुत जरूरी  विवेकानंद पब्लिक स्कूल श्रीनगर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल ...


 

शिक्षा के साथ -साथ संस्कार भी बहुत जरूरी

 विवेकानंद पब्लिक स्कूल श्रीनगर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता
दहेज प्रथा और शिक्षा पर आयोजित लघु नाटिका की प्रस्तुति को सभी ने सराहा 
श्रीनगर (महोबा) बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति , शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी पर विचार गोष्ठी के साथ रविवार देर शाम विवेकानंद पब्लिक स्कूल श्रीनगर में स्वामी विवेकानंद जयंती धूम धाम से मनाई गई 
 विवेकानंद पब्लिक स्कूल श्रीनगर के प्रांगण में कार्यक्रम का प्रारंभ सेवा निवृत प्रधानाध्यापक और विद्यालय के संरक्षक विष्णुस्वरूप शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया l मोहिनी, प्रीति ,अनुष्का आदि ने सरस्वती वंदना - हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी -- प्रस्तुत कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया l इसके बाद भूमि,आकांक्षा,समृद्धि आदि ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी का अभिवादन किया l इसके बाद प्रभु शुक्ला ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों ने राष्ट्रीय गीत , दहेज प्रथा पर एकांकी की प्रस्तुति कर समाज को संदेश दिया l



जिसमें निशा,एंजिल,अर्पिता आदि ने भाग लिया ,शिक्षा पर भी बच्चों ऋतिक,सूजन,एकलव्य,आदि ने लघु नाटक प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लियाl इसके बाद शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई l विद्यालय के छात्र हेमंत अहिरवार का एम बी बी एस में चयन होने के लिए विद्यालय द्वारा सम्मानित किया e
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज राजपूत, बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ सिंह, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष प्राण सिंह यादव, प्रधानाध्यापक विनोद पाठक, शिक्षक बालकिशन अनुरागी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक अनिल शुक्ला ने संबोधित किया l इस अवसर पर समाजसेवी राकेश तिवारी नंबरदार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला प्रतिनिधि राजेश नामदेव, रविंद्र गौतम,अरविंद शुक्ला, कालीचरण अहिरवार , सहित काफी संख्या गणमान्य नागरिक ,अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे,प्रबंधक श्रीमती अनीता शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन अरविंद तिवारी ने किया

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close