दीपक सोलंकी एडवोकेट * गाडगे युवा सेना के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए दीपक सोलंकी एडवोकेट* महोबा। संत गाडगे सेवा सम...
दीपक सोलंकी एडवोकेट*गाडगे युवा सेना के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए दीपक सोलंकी एडवोकेट*
महोबा। संत गाडगे सेवा समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन आज चरखारी बाई पास एससार पेट्रोल पंप के पीछे बिंदा श्रीवास के मंदिर में किया गया। जिसमें श्रीवास समाज के सभी भाइयों ने सर्वसम्मति से युवा, जुझारू एवं लगनशील दीपक सोलंकी एडवोकेट को गाडगे युवा सेना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह आज से श्रीवास समाज के युवाओं के लिए काम करेंगे और समाज में युवाओं को संत गाडगे सेवा समिति में आने के लिए प्रेरित करेंगे। संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे ने उनके आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपको बता दें कि संत गाडगे सेवा समिति विगत कई वर्षों से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, अब युवाओं के जुड़ने से संगठन को और बल मिलेगा। उक्त बैठक में हरिचरण श्रीवास, हरिशंकर श्रीवास, राजन सोलंकी, सुरजीत श्रीवाप्र तेजराम श्रीवास, उदित नारायण श्रीवास, राजेश श्रीवास, लालू श्रीवास शिव प्रसाद श्रीवास नीरज श्रीवास आदि समाज के लोग उपस्थित रहे हैं।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments