युवा ही देश का भविष्य है बीके सुधा बहन जी महोबा *स्वामी विवेकानंद जी की जयंती* को एक युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है जो कि ...
युवा ही देश का भविष्य है बीके सुधा बहन जीमहोबा *स्वामी विवेकानंद जी की जयंती* को एक युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है जो कि युवा देश का भविष्य कहा जाता है। जो कि एक युवा बच्चों का साथी और वृद्धों का सहारा माना जाता है। कार्यक्रम के चलते *युवा* *सम्मान समारोह* के उपलक्ष्य में *प्रयागराज एकेडमी ( इलाहाबाद* ) से मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए प्रतिष्ठित टीचर *विवेक सर ** द्वारा महोबा क्षेत्र के सभी चयनित पदों पर युवाओं एवं महोबा के विशेष प्रतिष्ठित शिक्षक एवं समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया गया । जिसमें *ब्रह्माकुमारीज* *सेवाकेंद्र महोबा* को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में प्रयागराज से आए हुए विवेक सर ने स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में स्वामी जी का फोटो देकर आदरणीय सुधा बहनजी का सम्मान किया । कार्यक्रम के पश्चात *महोबा क्षेत्रीय संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके सुधा* *बहनजी* ने ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य देकर विवेक सर का सम्मान किया । साथ में बीके साधना बहन एवं बीके सुदामा बहन, अपर्णा बहन।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments