FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षणNews

 *News 24 First express * * Crime reporter-Bhumitra soni* *Mahoba* जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक ...


 *News 24 First express*

*Crime reporter-Bhumitra soni* *Mahoba*

जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण*

जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण 
महोबा, 30 जनवरी 2024: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने
विकासखंड कबरई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलका स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पीने योग्य पानी एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलालिा मेंन गौशाला में गोवंशों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निमकी ने डॉदौर उनकी ईयर टैगिंग एवं भूसे की उपलब्धता की जानकील. ग्राम मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गौशाला में म्रधार कीक्षलए पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा और चोकर उपलब्ध है।
के निक दौरान गौशाला के केयरटेकर उपस्थित मिले।
पिकारी ने डॉक्टर सुरेश पाल को निर्देश देते हुए कहा कि गोवंशों औमित जांच सुनिश्चित की जाए।
स्रोक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी कबरई सौम्या पांडे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close