मैनपुरी जनपद में भोगांव के आर्य समाज मन्दिर में पूर्व की भांति 101वें वार्षिकोत्सव का वेद मंत्रों के साथ आर्य समाज के झंडारोहण के साथ नग...
मैनपुरी जनपद में भोगांव के आर्य समाज मन्दिर में पूर्व की भांति 101वें वार्षिकोत्सव का वेद मंत्रों के साथ आर्य समाज के झंडारोहण के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने मंत्री विष्णु मित्र के साथ की।
अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि आर्य समाज हमें वेदों पर आधारित वैज्ञानिक तरीकों के साथ आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है और संपूर्ण विश्व को आर्य यानी श्रेष्ठ बनाए रखने की कामना करता है।
कार्यक्रम में बदायूं से आए आर्य समाज के विद्वान आचार्य पंडित संजीव रूप संगीतमयि वेद कथा से जीवन को रूढ़ियों कुरीतियों प्रथाओं को छोड़कर जीवन के मूल लक्ष्य को पाने की राह दिखाई।
इस अवसर पर मेहरबान सिंह यादव,संजय सैनी, शिवशंकर वर्मा भोले ,आर्य समाज के स्थानीय अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी,रघुनंदन सिंह,उषा सक्सेना,सुभाष गुप्ता,आचार्य बीरेंद्र शर्मा,चन्द्र प्रकाश यादव,अवधेश यादव,अभिषेक रंजन,गिरनद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments