*बीडीओ कौधियारा ब्लाक के अधिकारी पर अपने पद का दुरुपयोग का आरोप* बीडीओ कौंधियारा यमुनानगर प्रयागराज रिश्तेदारों की शिफाररिस के माध्यम से ले...
*बीडीओ कौधियारा ब्लाक के अधिकारी पर अपने पद का दुरुपयोग का आरोप*
बीडीओ कौंधियारा यमुनानगर प्रयागराज रिश्तेदारों की शिफाररिस के माध्यम से लेना चाहता है सरकार से प्रमोशन सूत्र प्रयागराज कौधियारा ब्लाक के वि खण्ड अधिकारी BDO कहते है पहले अपने निजी रिश्तेदारों व उनके हितुआ के यहां परियोजना का पहले लाफ दूंगा , हम बताना चाहते है कि बीडीओ ने अपने रिश्तेदारों के घर पर जहां केवल प्रत्येक दो_२ मीटर पर इंटर लॉकिंग अलग अलग और तो और उनके आंगन तक इंटर लॉकिंग किया गया है, गौशाला, शौचालय, नाली, मनरेगा के तहत बनवाया गया, और बीडीओ महोदय कहते है जब हम फ्री होकर जब मौका मिलेगा तो २०२५ के बाद अन्य लोगों के बारे में ६०*४o फार्मूले से ही सोचेंगे अभी तो २०२४ तक कोई कार्यवही नहीं होगी उसके बाद मौका मिलेगा तो करेगे*
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments