त्रिवेणी सैनिक कॉल माइंस प्रोजेक्ट के द्वारा देवरिया मेला टांड़ समीप पुलिया को मरम्मत कर आवागमन शुरू किया गया। News 24 First Express केर...
त्रिवेणी सैनिक कॉल माइंस प्रोजेक्ट के द्वारा देवरिया मेला टांड़ समीप पुलिया को मरम्मत कर आवागमन शुरू किया गया।
News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना के तहत् त्रिवेणी सैनिक कॉल माइंस प्रोजेक्ट के प्रभावित गांव के देवरिया खूर्द से बारियातु मुख्य पथ के रामनवमी मेला टांड़ समीप नदी का पुल कुछ दिन पूर्व लगतार 2 दिन तक भारी बारिश होने के कारण पुल के किनारे से मिट्टी बाढ़ में धस कर बह गया था। जिससे आवागमन ठप हो गया। बडा मुश्किल से दो पहिया वाहन पास होती थी, चार पहिया वाहन के लिए मुश्किल बना हुवा था।
ग्रामीणों एवं बारियातु के बालेश्वर साव के द्वारा सूचना त्रिवेणी सैनिक कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट के डीजीएम अरविंद कुमार देव को दिया गया। ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेते हुए त्रिवेणी सैनिक कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट के डीजीएम अरविंद कुमार देव के द्वारा पुलिया के दोनों तरफ से मट्टी मुरम, बोल्डर भरवा कर मरम्मत किया गया।
जिससे आने-जाने का आवागमन शुरू हो गया। त्रिवेणी सैनिक कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट की यह सराहनीय पहल से गांव के ग्रामीणों ने त्रिवेनी सैनिक कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट को धन्यवाद दिया। और ग्रामीणों ने कहा पुलिया की मिट्टी धंस जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे बरसात के महीने में आने जाने में काफी लोगों को तकलीफ का सामना करना पड रहा था। आज मरम्मत हो जाने से हम सभी को सुविधा मिल गई है। कंपनी को आभार व्यक्त करते हैं।
इस दौरान डीजीएम अरविन्द कुमार देव, संजय दास, रामचरण गंझु,समाजसेवी बालेश्वर साव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments