मात्र 1 रुपये में किसान कराएं फसल का बीमा, 31 अगस्त लास्ट डेट News 24 First Express Hazaribagh, Jharkhand 👇 Haaribagh मात्र 1 रु...
मात्र 1 रुपये में किसान कराएं फसल का बीमा, 31 अगस्त लास्ट डेट
News 24 First Express
Hazaribagh, Jharkhand
👇
Haaribagh मात्र 1 रुपये में किसान कराएं फसल का बीमा, बड़े काम की ये सरकारी योजना, 31 अगस्त लास्ट समय हैं।
केरेडारी कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार ने किसान मित्र के साथ बैठक कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ लेने के लिए कहा हैं। यह झारखंड सरकार की योजना है। यह योजना का नाम
👇
पीएम बिरसा फसल बीमा योजना हैं इसके तहत कोई भी किसान मात्र 1 रुपए में अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। योजना में 1 रुपये सिर्फ टोकन मनी के रूप में देना होगा।
अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर ₹1 की टोकन एवं प्रज्ञा केंद्र की 10/ कुल अपको 15 रुपया देना हैं। सरकार ने विभिन्न बीमा कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है।
हेमंत सरकार की यह बहुत उपलब्धि योजना है इसे सभी झारखंड के किसान लाभ लें।
झारखंड के हेमंत सरकार के साथ साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने अपील किया हैं की किसानों को अब अपनी फसल के नुकसान की चिंता नहीं करनी है। कई बार देखा जाता है कि कभी कम बारिश, कभी ज्यादा बारिश या कभी किसी अन्य वजहों से किसानों को फसल का नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन, अब उन्हें फसल का नुकसान नहीं होगा. इसके लिए वो अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं, वो भी मात्र 1 रुपये में।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments