स्लग:-विधायक राजीव पारीक्षा ने ग्राम प्रधानों को बाटे पानी के टैंकर। व्यूरो चीफ:-आलोक शुक्ला झाँसी चिरगांव। एंकर:-उत्तर प्रदेश झाँसी मंडल के...
स्लग:-विधायक राजीव पारीक्षा ने ग्राम प्रधानों को बाटे पानी के टैंकर।
व्यूरो चीफ:-आलोक शुक्ला झाँसी चिरगांव।
एंकर:-उत्तर प्रदेश झाँसी मंडल के चिरगांव ब्लॉक परिसर में सभी ग्राम प्रधानो को विधायक राजीव पारीक्षा द्वारा एन डी ए कि सरकार बनाने जा रहे हैं।साथ ही चिरगांव ब्लॉक में आम जनसभा को संबोधित किया साथ रहे चिरगांव नगर परिषद अध्यक्ष एवं विशेष रूप से पहाड़ी बुजुर्ग प्रधान अतर सिंह दांगी ओर बमनुआ प्रधान प्रतिनिधि एवं चिरगांव देहांत प्रधान प्रतिनिधि आदि कई प्रधानो को जल कि आवश्यकता देखते हुए वितरित किए गए साथ ही जिला पंचायत पवन गौतम के साथ चिरगांव ब्लॉक प्रमुख भी साथ रहे।
हमारे झाँसी जिला संवाददाता आलोक शुक्ला ने चिरगांव ब्लॉक में खराव पड़े आर ओ फ्रीज़र जो बहुत दिनों से खराव पड़ा हुआ है उस न तो चिरगांव बीडीओ ध्यान नही दे रहे हैं कई बार शिकायत होने पर भी वर्तमान स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है हमारे झाँसी चिरगांव जिला संवाददाता आलोक शुक्ला ने स्थानीय लोगो कि राय ली अव देखना यह है कि ख़बर चलने के बाद क्या असर पड़ता है।
लोकेशन:-झाँसी चिरगांव👆👆👆👆
No comments