FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कासगंज विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00

 उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में नही हो रही सुनबाई विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 कासगंज  जिला के नही सुन रहे कोई भी अधिकारी ग्रामीण परेशान ...

 उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में नही हो रही सुनबाई विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 कासगंज  जिला के नही सुन रहे कोई भी अधिकारी ग्रामीण परेशान kasganj adhikari 

उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के ब्लाक गंज्दुन्द्वारा में ग्राम पंचायत कादरगंज खाम में बसा एक गाँव नगला भगवंत जिस गाँव में विकास के नाम पर 00 दिखाई दे रहा है लेकिन आज तक कोई अधिकारी देखने नही आया है इस गाँव में नाली पानी खडंजा को लेकर निकने तक की जगह नही है लेकिन ऐसे में प्रधान एव सिक्रेटरी एव जिला के कोई भी अधिकारी देखने नही आते है ग्रामीणों को माने तो प्राधान आपने बड़े बड़े बादे तो करते है बोट लेते समय लेकिन जब बक्त अत है काम करने का तब गाँव की तरफ देखने भी नही आते है ऐसे में लगता है सरकार विकास करने के लिय पैसे नही दे रही है 

आने जाने को रास्ता बहुत गन्दा है एवं पानी भरा हुआ है सभी ग्रामीण परेशां है कोई भी सरकारी अधिकारी इस ग्राम की कोई सोनबाई नही कर रहा है 

अगर सरकार विकास करने के लिय पैसे दे रही है तो फिर विकास जा कहाँ रहा है हम कासगंज के अधिकारी एव माननीय  योगी आदित्य नाथ जी से इस न्यूज़ के माध्यम से निवेदन करते है कासगंज के किसी भी अधिकारी को हमारे गाँव में भेजे और इस न्यूज़ की पुस्ती करे और हमारे गाँव में विकास करेI

 हमारे गाँव में कई सालो सेI

 नाली नहीं बनी है गली नही बनी है खडंजा नही बना है नाला नहीं बना है कोई विकास नही हुआ है 

एक बार इस gaaun में कोई भी trackter या बोग्गी लेकर निकलता है तो सबसे जायदा परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसा की आप देख रहे है इस फोटो में कासगंज के अधिकारी से निवेदन करते है इस गाँव भाग्बंत नगला ग्राम पंचयत कादरगंज खाम तयसिल पटियाली जिला कासगंज में पड़ता है इस गाँव में कोई विकास नही हो रहा है 

गाँव में आने जाने के लिय इतना गन्दा पानी भरा है जो की निकल नही सकते है अगर गन्दा पानी किसी सरकारी अधिकारियों के आस पास होता तो कब का साफ़ कर बा दिया जाता a साफ़ एसलिय नहीं किया जा रहा है कियौनकी इहाँ पर गरीब किसान रहते है हमारे सभी ग्रामीण इतने परेशां है की कुछ कह नही सकते है बस  योगी आदित्य नाथ  जी से विनती करे है ग्राम भगवंत नगला में कासगंज के किसी भी अधिकारी को भेजने का कास्ट करे और इस गाँव में कुछ विकास करेने की किरपा करे इस गाँव में नाला एवं खडंजा की सख्त जरुरत है जो की खडंजा मैंन है 

एक तरफ मकान बने तो  दूसरी तरफ बदे  जानबर का हमेशा खतरा रहता है और प्रदान विकास के नाम पर देखने भी नही आता है ऐसे में सरकार भी बड़ा करती है गाँव के विकास को लेकर  फिर विकास कहाँ जा रहा है इस गाँव की हालात बहुत   ख़राब है आने जाने को लेकर


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close