औरैया दिबियापुर थाना के एक ग्राम में 5 फ़रवरी को घर में घुसकर दुष्कर्म करने का किया था प्रयास पीड़िता अपना बचाव करते हुये घर के बाहर भागी तो...
औरैया दिबियापुर थाना के एक ग्राम में 5 फ़रवरी को घर में घुसकर दुष्कर्म करने का किया था प्रयास पीड़िता अपना बचाव करते हुये घर के बाहर भागी तो आरोपी एवं उनके अन्य परिजनों ने पीड़िता को सड़क पर गिरा कर बेरहमी से की मारपीट हद तो तब हो गई जब पुलिस की मौजूदगी में आरोपी व उसके परिजन सड़क पर गिरा गिरा पीटते रहे,पीड़िता को पीटने का वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल इसके बाद भी जिला के पुलिस अधिकारी मामले को झूठा बताते हुये नही कर रहे है कार्यवाही
पीड़िता के द्वारा शिकायत करने पर क्षेत्रीय पुलिस पीड़िता के परिजनों के ही बिरुद्ध धारा 117,151 की कार्यवाही करते आ रहे है कार्यवाही ना होने पर पीड़िता एवं उसके पिता ने आत्महत्या करने की बात कही है
No comments