FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन तथा सीसीटीएनएस कक्ष व पुस्तकालय का जीर्णोद्धार News

  पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन तथा सीसीटीएनएस कक्ष व पुस्तकालय का जीर्णोद्धार  हाथरस। पुलिस अधीक्...


 

पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन तथा सीसीटीएनएस कक्ष व पुस्तकालय का जीर्णोद्धार 

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना चन्दपा जनपद परिसर मे नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन तथा सीसीटीएनएस कक्ष व पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया गया । महिला हेल्प डेस्क पर 24*7 घण्टे महिला आरक्षी की ड्यूटी रहती है।


 जिससे क्षेत्र की महिलाए अपनी किसी भी समस्या अथवा शिकायतों को बिना झिझक के साझा / दर्ज करा सकती है। आधुनिक सीसीटीएनएस कक्ष के माध्यम से पुलिस थाने प्रथम सूचना रिपोर्ट, आरोप पत्र, अन्तिम पत्र आदि ऑनलाईन किये जाने वाले कार्यों में सुगमता मिलेगी तथा क्षेत्र के बच्चों/बच्चियों के लिए बनी पुस्तकालय का जीर्णोद्वार कराते हुए सभी प्रकार की पुस्तके उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे बच्चों/बच्चियां किसी भी प्रकार की तैयारियां पुस्तकालय में रहकर कर सकते हैं। 


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/अपराध श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दपा व थाना चन्दपा के अधिकारी/ कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

 संवाददाता 

         विकास चौहान

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close