FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मैनपुरी एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ बुल्डोजर से हटवाया अबैध कब्जाNews

 * एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ बुल्डोजर से हटवाया अबैध कब्जा* * पीड़ित की जमीन पर दबंगो ने भूसे की बुर्जी व ज...



 *एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ बुल्डोजर से हटवाया अबैध कब्जा*

*पीड़ित की जमीन पर दबंगो ने भूसे की बुर्जी व जानवर बांधकर कर लिया था बर्षों से अवैध कब्जा, टीम ने मौके पर जाकर हटवाया*

*कुरावली/मैनपुरी।* क्षेत्र के गाँव विशुनपुर में दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर बर्षो से अवैध कब्जा कर लिया था। पीड़ित ने बीते 29 अप्रैल को एसडीएम नितिन कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की थी। एसडीएम ने तत्काल राजस्व विभाग की टीम गठित करके नापतौल करके पीड़ित की जमीन से अवैध कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिये थे। राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को मौके पर जाकर नापतौल करते हुये दबंगो द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को बुल्डोजर चलवाकर हटवा दिया गया। और विपक्षियों को भविष्य में अवैध कब्जा न करने की चेतावनी भी दी है। 
   थाना क्षेत्र के गाँव विशुनपुर निवासी चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र भीकम सिंह ने बीते 29 अप्रैल को तहसील पहुंचकर एसडीएम नितिन कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया था कि गाटा संख्या 342 में गाँव के ही रहने बाले विपक्षीगण अनिल कुमार यादव व प्रभाष कुमार यादव पुत्रगण सांधौसिंह व पंकज कुमार पुत्र प्रभाष कुमार यादव तथा लालसिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने उक्त गाटा संख्या 342 पर भूसे की बुर्जी व जानवर बांधकर तथा कंडे लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। एसडीएम ने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को गठित करके पीड़ित की जमीन को कब्जामुक्त कराये जाने के निर्देश दिये थे। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस बल के साथ गाँव पहुंचकर गाटा संख्या 342 की नापतौल की गयी। नापतौल में गाटा संख्या 342 में हुये अतिक्रमण को बुल्डोजर लगवाकर अवैध कब्जा को हटवाया गया और पीड़ित चंद्रप्रकाश को विपक्षीगण अनिल यादव, प्रभाष यादव आदि लोगों से कब्जा दिलवाया गया। राजस्व विभाग की टीम ने विपक्षीगणों को उक्त जमीन पर अवैध कब्जा न करने की चेतावनी दी गयी है। पैमाइश के दौरान कानूनगो ओमवीर सिंह यादव, क्षेत्रीय लेखपाल खुशबू यादव, लेखपाल रंजना यादव, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, खुशीराम, है.कां. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रेमसिंह, महिला गार्ड संगीता आदि लोग मौजूद रहे।

 संवाददाता 

        प्रदीप सैनी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close