FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

देवास खूलेआम रात के अंधेरे में जलाई जा रही है नरवाईNews

लोकेशन :- देवास रिपोर्टर :- इकबाल पटेल   खूलेआम रात के अंधेरे में जलाई जा रही है नरवाई* सरकारी शख्ती को किसान का ठेंगा बे असर आदेश* सरकारी श...





लोकेशन :- देवास

रिपोर्टर :- इकबाल पटेल 

खूलेआम रात के अंधेरे में जलाई जा रही है नरवाई*

सरकारी शख्ती को किसान का ठेंगा बे असर आदेश*
सरकारी शख्ती कागजों में दफन लाचार‌ सिस्टम*
किसानों को लम्बे समय से हिदायत देने के बाद भी सरकार की सुनवाई नही होना जहां चिंता का विषय है वहीं खेतों में नरवाई जलाए जाने से जमीन अपनी उर्वरक क्षमता खोती जा रही है तो बड़े पैमाने पर प्रदूषण की समस्या बढ़कर जनमानस के लिए खतरा पैदा हो रह है।
नरवाई जलाए जाने की खबरें देवास जिले के तमाम गांवों से लगातार आ रही हैं।
गांव गांव में किसानों द्वारा अपने-अपने गेहूं की फसले काटने के बाद खेतों में खड़े गेहूं के(खा पे)नरवाई रात्रि के समय खेतों में आग लगाकर जलाई जा रही है।
जहां प्रशासन खेतों में नरवाई जलाए जाने पर किसानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी करता है वहीं नरवाई जलाने की सेटेलाइट से निगरानी रखे जाने की बात भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कही जाती है लेकिन ऐसा कुछ भी हो नही पा रहा है।  
संबंधित विभाग को चाहिए कि जिन खेतों में नरवाई- जलाई जा रही है उन खेतों का निरीक्षण कर तमाम तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किए जाने की कार्यवाही की जाना चाहिए ।
नरवाई जलाए जाने से जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है तो जीव जंतु भी आग की चपेट में आ कर दम तोड रहें हैं।
 खेतों के पड़ोस में बने मकानों में आग लगने की संभावना बनी रहती है।
नरवाई की आग की लपटे अब एबी रोड तक पहुंच रही है जिससे आने जाने वाले वहानो को भी आग अपनी चपेट में ले सकती है।
आगजनी की कीसी बड़ी घटना का इन्तजार करने से पहले प्रशासनिक अमले को चाहिए कि वह नरवाई जलाने पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए।


 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close