FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न।

रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न। महा रामनवमी पूजन नशा मुक्ति के तहत शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर मुखिया दिनेश ...

रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न।

महा रामनवमी पूजन नशा मुक्ति के तहत शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर मुखिया दिनेश साव ने राम भक्तों को दिया धन्यवाद।

केरेडारी/हजारीबाग

केरेडारी प्रखण्ड भर में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वही पंचायत कंडाबेर के हथिया टांड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में कंडाबेर पतरा खूर्द गर्री खूर्द कलां बेलतु के सैकड़ों झंडा लेकर राम भक्त मेला टांड पहुंचे। साथ में भव्य झांकी प्रस्तुत की गई।  इसके अलावे देवरिया बारियातु से भी सैकड़ों झंडा लेकर राम भक्त मेला टांड पहुंचे।


और सभी गांवों की महावीरी झंडा मिलन किया गया। इस अवसर पर कंडाबेर पंचायत मुखिया दिनेश साव द्वारा राम भक्तों को ठंडा पानी एवं चना वितरण किया गया। वही जय श्री राम शांति युवा क्लब कंडाबेर के द्वारा भी आए हुवे सभी अखाड़े के राम भक्त सहित मेला देखने वाले ग्रामीणों को शुद्ध पानी पिलाया गया। और जय श्री राम शांति युवा क्लब कंडाबेर की झांकी पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टमी की रात्रि नवमी की रात्रि में भव्य तरीके से गांव को भ्रमण करते हुए झांकी और शोभा यात्रा प्रकाश साव अध्यक्ष, सिकेंदर साव, सुबोध साव  सुरेश साव महेश साव विनोद साव दिलीप साव तापेश्वर राम सुधीर राम किशोर साव सहित सैकड़ों सदस्यों के नेतृत्व में जुलूस निर्धारित समय पर निकला गया। 

जय श्री राम शांति युवा क्लब कंडाबेर की झांकी 


वही समिती के द्वारा भव्य रांची से आए ढोल नगाड़ा से पूरे मेला गुंज उठा। समिति द्वारा झांकी के संचालन मुखिया दिनेश साव, सुरेश राम नरेश साव सहित अन्य सद्स्य कर रहें थें। वही  महावीरी झंडा से पूरा गांव भरा नजर आ रहा था।

जुलूस में शामिल राम भक्तों ने पारंपरिक हथियार के साथ चल रहें थें। रामनवमी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश साव एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था किया था। ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा में केरेडारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जवानों को मुस्तैद रखा गया था। मजिस्ट्रेट ड्यूटी स्थल पर तैनात थे। रामनवमी जुलूस में श्री राम शांति युवा क्लब कंडाबेर एवं श्री राम ग्रुप बाजार टांड़ के पदाधिकारी के साथ-साथ नियुक्त वॉलिंटियर्स जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। रामनवमी त्योहार में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कमिटी द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र व शोभायात्रा की निगरानी कर रही थी। संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की विशेष नजर थी। महा रामनवमी पूजन नशा मुक्ति के तहत शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर मुखिया दिनेश साव ने सभी अखाड़े के राम भक्तों को दिया धन्यवाद।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9735533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close