सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2025 संपन्न, सांसद मनीष जायसवाल ने दिया सभी को बधाई Hazaribagh हज़ारीबाग की ख्...
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2025 संपन्न,
सांसद मनीष जायसवाल ने दिया सभी को बधाई
Hazaribagh
हज़ारीबाग की ख्यातीपुर्ण और ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2025 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति और अमन के साथ संपन्न कराने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हज़ारीबाग के सभी अखाड़ाधारी, क्लबों के सदस्यों, आम- आवाम, रामभक्त, सद्भावना से जुड़े लोग, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति के लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रेस- मीडिया के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी ।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग रामनवमी की परंपरा वर्तमान वर्ष पूरे उत्कर्ष और वैभव पर दिखा और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। झांकियों के अवलोकन के लिए विशाल जनसैलाब भी उमड़ा। हजारीबाग के जन-जन रामधुन में रमें रहें और कण- कण में श्री राम नाम गुंजायमान होती रही। उन्होंने बिना किसी विवाद या अप्रिय घटना के पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र कला कौशल प्रदर्शन के वैभव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने के लिए हजारीबाग के रामभक्तों और श्रद्धालुओं को साधुवाद भी दिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments