FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हाथरस मे नकली पिस्टल लेकर शराब ठेके पर पहुंचे दो शराबीNews

  हाथरस  जिला संवाददाता विकास चौहान  हाथरस मे नकली पिस्टल लेकर शराब ठेके पर पहुंचे दो शराबी, शराबियों ने ठेके के बाहर जमकर अपना रौब झाड़ा हा...



 हाथरस 

जिला संवाददाता विकास चौहान 

हाथरस मे नकली पिस्टल लेकर शराब ठेके पर पहुंचे दो शराबी, शराबियों ने ठेके के बाहर जमकर अपना रौब झाड़ा

हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे, मामला एक शराब ठेके और दो शराबियों से जुड़ा हुआ है, शराब के नशे में शराबियों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद सेनाली में सर्च ऑपरेशन तक चला दिया। लेकिन जब मामले की सच्चाई सामने आई तो पुलिस के साथ वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. चलिए अब आपको बताते है कि क्या है यह पूरा मामला, दरअसल जिले के थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड पर स्थित शराब ठेके के बाहर खड़े होकर शराबी शराब खरीद रहे थे, इसी बीच दो शराबियों ने आकर अचानक से पिस्टल लहराते हुए सभी को डरा दिया. पिस्टल हाथ में होने की वजह से शराबियों ने ठेके के बाहर जमकर अपना रौब झाड़ा, और लोगों को धमकाया भी, लेकिन इसी बीच जैसे ही वहां पुलिस पहुंची तो शराबियों ने पिस्टल को नाली में फेंक दिया, और एक बेहद सरीफ इंसान की तरह बर्ताव करने लगे। जब पुलिस ने दोनों शराबियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो दोनों शराबियों ने पुलिस को बताया कि वह पिस्टल नकली थी, जिसे हमने नाली में फेंक दिया। शराबियों द्वारा बताई गई नकली पिस्टल की सच्चाई जानने के लिए थाना मुरसान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाली में सर्च ऑपरेशन चलाया, जब पुलिस को नाली से नकली पिस्टल बरामद हो गई उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close