FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कैनरी बर्ड फेस्टिवल में भाग लिया विभावि के यूसेट के विद्यार्थी

  कैनरी बर्ड फेस्टिवल में भाग लिया विभावि के यूसेट के विद्यार्थी इंडस्ट्री और एनवायरनमेंट के बीच के सूक्ष्म संबंधों से परिचित कराने का किया...

 

कैनरी बर्ड फेस्टिवल में भाग लिया विभावि के यूसेट के विद्यार्थी


इंडस्ट्री और एनवायरनमेंट के बीच के सूक्ष्म संबंधों से परिचित कराने का किया गया प्रयास: डॉ ए के साहा


Hazaribagh


शनिवार को कैनरी बर्ड फेस्टिवल मैं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यूसेट के विद्यार्थी अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में कैनरी हिल में बर्ड क्वीज, पेंटिंग आदि रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया एवं सम्मानित भी हुए। हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के तरफ से वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) ने एक ट्रॉफी और बच्चो को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्होंने आगे भी बच्चो से नेचर के प्रति सजक रहने की आशा की है।

यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चो की भागीदारी के लिए यूसेट के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ खेमलाल महतो की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों को भेजने के पीछे का उद्देश्य है कि इंडस्ट्री और एनवायरनमेंट के बीच के अंतर संबंधों को वह समझे और उसका सम्मान करें।
इस कार्यक्रम में  क्वीज में भाग लेने वाले आदित्य राज, चंदन कुमार, आनंद कुमार, रिशव राज, रंजीत कुमार को वन प्रमंडल पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पेंटिंग में शगुफ्ता नाज को भी अर्थपूर्ण चित्रांकन के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे यूसेट की ओर से आदित्य, चंदन, राहुल, रूपेश, आनंद, ईशा, सिमरन, मृत्युंजय, अमन, खुशी, अंकिता, सारिका, प्रतीक, संजय, आदि एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा ML के छात्र भी शामिल हुए ।


नेशनल यूथ बायोडायवर्सिटी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए विभावि का विद्यार्थी का हुआ चयन।


वनस्पति विज्ञान विभाग के अनुराग कुमार आनंद जाएंगे तेलंगाना।




विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के तृतीय समसत्र के छात्र अनुराग कुमार आनंद का नेशनल यूथ बायोडायवर्सिटी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु चयन किया गया है ।उक्त जानकारी देते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने बताया की  पूरे झारखंड राज्य से दो छात्रों का चयन इस कांफ्रेंस में भाग लेने हेतु किया गया है । साथ ही उन्होंने बतलाया कि उक्त कॉन्फ्रेंस तेलंगाना राज्य के तत्वावधान में 20 से 22 फरवरी 2025 को कान्हा शांति वनम, रंगा रेड्डी जिला, तेलंगाना में प्रस्तावित है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए आने जाने का खर्च तेलंगाना राज्य सरकार वहन करेगी । इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मकसद युवाओं को जैव विविधता के कानूनों के बारे में  शिक्षित और सशक्त बनाने के साथ-साथ जैव विविधता की चुनौतियों का समाधान करने और नवाचारी समाधानों को साझा करने के लिए एक सहयोगी मंच प्रदान करना है । अनुराग कुमार आनंद के चयन पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ विकास कुमार एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं  चयनीत छात्र को शुभकामना प्रेषित किया है।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close