ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पैक्स) सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशन में पैक्स चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, भयमुक्त, निष्पक्...
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पैक्स) सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशन में पैक्स चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हो चुका है, मतदातागण काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पैक्स चुनाव के अवसर पर आज प्रथम चरण में हो रहे मतदान कार्य का निरीक्षण करने ज़िला पदाधिकारी स्वमं बोधगया पहुच कर अनेको मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
मतदान करवा रहे मतदान कर्मियों, स्टेटिक पदाधिकारी, जोनल एव सुपर जोनल पदाधिकारी से क्षेत्रो में हो रहे शांतिपूर्ण मतदान संबंधित जानकारी भी लेते रहे। उन्होंने कतार में लगे अनेको मतदाताओं का मतदाता सूची एव पहचान पत्र से मिलान भी किया है।
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, अंचलाधिकारी बोधगया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
report
Shalini Tiwari
No comments