FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया28.11.2024 को निर्वाचक सूची प्रेक्षक- सह-आयुक्त मगध प्रमण्डलNews

दिनांक-28.11.2024 को निर्वाचक सूची प्रेक्षक- सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधा...


दिनांक-28.11.2024 को निर्वाचक सूची प्रेक्षक- सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम /सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी जिला अध्यक्ष / सचिव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी :-



1. निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को महिला लिंगानुपात, 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचको को शिक्षा विभाग के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में निबंधित करने हेतु निदेशित किया गया है।
2. निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया द्वारा कैम्पस अम्बेस्डर के माध्यम से युवा वर्ग के निर्वाचकों का नाम पंजीकरण हेतु निदेशित किया गया।
3. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अधिका अधिक संख्या में बी०एल०ए० की नियुक्ति हेतु निदेशित किया गया।
4. प्राप्त दावा / आपत्ति का आयोग के मापदण्डों के अनुरूप निष्पादन करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो को निदेशित किया गया।
5. कमजोर वर्ग समुह / अन्यगया, 27 नवंबर 2024, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा गया ज़िले के टिकारी अनुमण्डल अंतर्गत कोच प्रखंड अवस्थित कुचेश्वर महादेव मंदिर को मेला महोत्सव आयोजित करने के लिये पर्यटन विभाग बिहार सरकार को अनुरोध पत्र समर्पित किया गया था। 
     

डीएम गया ने बताया कि पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा कोच अंतर्गत कुचेश्वर महादेव मंदिर के समीप वर्ष 2025 से सावन माह में दो दिवसीय मेला महोत्सव मनाने की स्वीकृति प्रधान हो चुकी है।
    उन्होंने कहा कि यह गया जिला के लिए खुशी की बात है विशेष कर कोच प्रखंड के क्षेत्र के आम जनों एवं उसे क्षेत्र के शिव मंदिर की पौराणिकता को ध्यान में रखते हुए अब 2025 से हर वर्ष सावन माह के दौरान दो दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन हर वर्ष पूरे भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन करेंगे।
   

माननीय विधायक टिकारी श्री अनिल कुमार द्वारा पर्यटन विभाग बिहार सरकार से लगातार समन्वय कर उन्होंने कोच में दो दिवसीय महोत्सव मनाने का स्वीकृति प्रदान करवाया है। लोगो के छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर शतप्रतिशत पंजीकरण हेतु निदेशित किया गया ।*पर्यटन विभाग के द्वारा किया जाएगा गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान का पुर्नविकास
  - गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान के पुर्नविकास कार्य हेतु राशि 4,31,01,400/- (चार करोड़ एकतीस लाख एक हजार चार सौ) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।* 
*- गांधी मैदान के दो एकड़ हिस्से में पर्यटन के दृष्टिकोण से तालाब का सौंदर्यीकरण और उसके आसपास प्ले एरिया का पुर्नविकास किया जाएगा।
     गया 28.11.2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान का पुर्नविकास  कार्य किया जाएगा। गया जिलान्तर्गत गाँधी मैदान के पुर्नविकास कार्य हेतु पर्यटन विभाग के द्वारा राशि 4,31,01,400/- (चार करोड़ एकतीस लाख एक हजार चार सौ) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के मुताबिक मैदान के तालाब और उसके आसपास के दो एकड़ के हिस्से में ग्रीन एरिया, प्ले एरिया, फाउंटेन, गजीबो, पाथ-वे, सीटिंग एरिया और पब्लिक ट्वायलेट आदि पर्यटकीय सुविधाओं का पुर्नविकास किया जाएगा। 
      उन्होंने बताया कि गया जी का न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्व है। गया का गांधी मैदान राजधानी की तरह सुसज्जित और सुव्यवस्थित हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने उसके पुनर्विकास की योजना बनाकर उसे स्वीकृति दी है। इससे न केवल गांधी मैदान व्यवस्थित होगा बल्कि मैदान का बेहतर सौंदर्यीकरण भी होगा। इस योजना की कार्यकारी एजेन्सी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस पुनर्विकास कार्य को 12 माह की अवधि के भीतर पूरा करेगी।
   ज़िला पदाधिकारी गया ने बताया कि माननीय मंत्री बिहार सरकार सह नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार द्वारा भी लगातार प्रयाश किया गया जिसका परिणाम है कि पर्यटन विभाग द्वारा गाँधी मैदान का पुर्नविकास एव सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। गया जिला के लिए खुशी की बात है कि जल्द ही गांधी मैदान और खूबसूरत दिखने लगेगा। 

 report  
       Shalini तिवाड़ी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close