महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ गंगा मिशन के तहत सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग टीम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन News 24 First Express...
महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ गंगा मिशन के तहत सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग टीम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
News 24 First Express
Hazaribagh
स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक सीमा सुरक्षा बल की बहादुर महिला प्रहरियों द्वारा राफ्टिंग किया जा रहा है जिसकी शुरूआत 02 नवंबर 2024 को देवप्रयाग, उत्तराखंड से की गई। 28 नवंबर 2024 को टीम के पाँचवें जोन में पहुँचने के बाद महिला राफ्टिंग टीम द्वारा बनारस में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ गंगा मिशन की श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कडी में 29 नवंबर 2024 को वाराणसी में महिला रिवर राफ्टिंग अभियान दल सुबह 0830 बजे मुकलारन्यम स्कूल, सिगरा पहुंचा जहां टीम का स्कूली बच्चों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों के मध्य टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और कोलैबोरेशन विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ 03 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कपूर सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर, गवर्नमेंट पी0जी0 कॉलेज द्वारा बायो एंजाइम का स्वच्छ गंगा मिशन में उपयोग पर एक प्रदर्शन एवं व्याख्यान दिया तथा एन0एम0सी0जी0 के नजीब ने स्वच्छ गंगा मिशन पर छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को प्रेरित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की महिला रिवर राफ्टिंग टीम और सीमा भवानी टीम पर वीडियो दिखाया गया। मुकलारन्यम स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों एवं सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों द्वारा स्वच्छ गंगा पर प्रतिज्ञा ली गई एवं प्रतीकात्मक वृक्षारोपण किया गया। महिला राफ्टिंग टीम द्वारा आम नागरिकों में जागरूकता के लिए बच्चों के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। महिला राफ्टिंग टीम ने वाराणसी के सारनाथ स्तूप, गंगा तर्पण और कछुए के पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। शाम को टीम ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और दश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया। कमलजीत सिंह बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने इन कार्यक्रमों में शिरकत कर महिला राफ्टिंग टीम के मनोबल को बढाया और उनके प्रयासों की सराहना की। 30 नवंबर 2024 को महानिरीक्षक की उपस्थिति में सुबह गंगा तट के नमो घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट के आस पास के इलाके को साफ किया गया जिसमें सी0ए0पी0एफ0 के जवान, एन0सी0सी0 के 150 एवं मुकलारन्यम स्कूल के 150 बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान के उपरांत महानिरीक्षक के एस बनयाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही देश की समृद्धि संभव है। वर्तमान समय में राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं का अहम योगदान है। गंगा को निर्मल रखने के लिए महिलाओं की भगीदारी के साथ चलाए गए इस प्रकार के स्वच्छता अभियान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एन0सी0सी0 कैडेट एवं स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने व समाज को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया।
प्रवीण खरे, डी0एफ0ओ0 वाराणसी राकेश कुमार, एस0डी0ओ0, सोनालिका सिंह, एस0जी0एम0सी0, नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा एवं लेफ्टिनेंट कर्नल उषा बालचंदानी एवं डॉ0 कपूर सिंह, सहायक प्रोफेसर सरकारी पी0जी0 कॉलेज की उपस्थिति में आज सुबह 1005 बजे पियुष मोरडिया, ए0डी0जी0, वाराणसी जोन, कमलजीत सिंह बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के द्वारा महिला राफ्टिंग टीम को अग्रिम यात्रा की शुभकामनाओं के साथ वाराणसी के नमो घाट से गाजीपुर के लिए फ्लैग ऑफ किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments