NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना का मासिक मोबाइल मेडिकल कैंप News 24 First Express Hazaribagh, Jharkhand NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजन...
NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना का मासिक मोबाइल मेडिकल कैंप
News 24 First Express
Hazaribagh, Jharkhand
NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना का मासिक मोबाइल मेडिकल कैंप ग्रामीणों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं 28 अगस्त 2024 को केरेडारी कोयला खनन परियोजना (KDCMP) द्वारा केरेडारी प्रखंड के कुम्हरा बेंगवरी गाँव में मासिक मोबाइल मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 140 ग्रामीणों ने उपचार प्राप्त किया और विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। इस कैंप का आयोजन NTPC के नैगम समाजिक दायित्व का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाना है।
मेडिकल कैंप में विभिन्न प्रकार की बुनियादी चिकित्सा जाँच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें सामान्य स्वास्थ्य जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बुखार, सर्दी-खांसी, और अन्य सामान्य बीमारियों की जाँच शामिल थी। कैंप में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने मिलकर ग्रामीणों का निरीक्षण किया और आवश्यक उपचार प्रदान किया। इसके साथ ही, विशेष परामर्श भी दिया गया, जिसमें बदलते मौसम और ठंड के मौसम से बचाव के लिए जरूरी उपाय बताए गए।
डॉक्टरों ने ग्रामीणों को बदलते मौसम के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया और उन्हें ठंड से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिए। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को बताया कि सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और ठंडे पेय पदार्थों से बचें। इसके अलावा, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उचित आहार और दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी गई। गाँव के निवासियों ने KDCMP और NTPC द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंप की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की गाँव में बहुत आवश्यकता है, और ऐसे कैंप से उन्हें न केवल चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होती हैं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी बढ़ती है।
गाँव की सरोज देवी ने भी कैंप की सराहना करते हुए कहा, "हमारे गाँव में इस तरह के कैंप की बहुत जरूरत थी। खासकर सर्दी के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा तकलीफ होती है। डॉक्टरों ने हमें सही सलाह दी और दवाइयाँ भी दीं। यह हमारे लिए बहुत बड़ा सहारा है।"
इस प्रकार के मेडिकल कैंप्स न केवल ग्रामीणों को उपचार प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार होगा, जो एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में सहायक होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments