जनसंपर्क अधिकारी मुकुल तयाल के निधन पर NTPC कार्यालय में शोक सभा का आयोजन। केरेडारी हजारीबाग केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के जनसंप...
जनसंपर्क अधिकारी मुकुल तयाल के निधन पर NTPC कार्यालय में शोक सभा का आयोजन।
केरेडारी हजारीबाग
केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के जनसंपर्क अधिकारी मुकुल तयाल के निधन के बाद मंगलवार को केरेडारी के सिकरी साइट कार्यालय में एनटीपीसी अधिकारियों ने शोक सभा का आयोजन किया। साथ ही सभा मे कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया व श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली सभा में एनटीपीसी के तीनों इकाई केरेडारी कोल माइंस,चट्टी बरियातू कोल माइंस व पकरी बरवाडीह कोल माइंस के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। सभी कर्मियों ने दिवंगत मुकुल तयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।
साथ हीं उनके बहुमूल्य कार्यों व योगदान का उल्लेख कर उनके व्यवहार विचार से भाव विभोर हो गए। इस दौरान सभी कर्मियों की आंखे नम हो गई। इस अवसर पर केडी परियोजना प्रमुख के चंद्रशेखर,चट्टी बरियातू परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता,केरेडारी कोल माइंस एजीएम एसपी गुप्ता,एच आर रोहिल पाल,फैसल अहमद,इंफ्रा अमित कुमार, डिस्पैच अधिकारी सिविल डिपार्टमेंट से जॉय मुखर्जी ,माइनिंग बी बी रमेश, अपर प्रबंधक अशिम मिश्रा, पवन खंडवे पकरी बरवाडीह कोल माइंस परियोजना प्रमुख अमित गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह पकरी बरवाडीह कोल माइंस, निकेश सिंह पीआरओ चट्टी बरियातू कोल माइंस समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments