कटारी हिल पहाडी पर बसे लोगों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर अनिश्चतकालीन धारणा । News 24 First Express गया बिहार रिपोर्टर:- वेदराज राष...
कटारी हिल पहाडी पर बसे लोगों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर अनिश्चतकालीन धारणा।
News 24 First Express
गया बिहार
रिपोर्टर:- वेदराज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मो० अलाउदीन खोपे ने बताया कि दिनांक 08 अगस्त 2024 से वार्ड नंo-28 कटारी हिल पहाडी पर पूर्वजों से बसे हुए दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति, अत्यंत पिछड़ी जाति, जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने के विरोध में यह अनिश्चतकालीन आमरण अनशन पर बैठी हुई अनशनकारी मीना देवी का 30 घंटा होने के बाद भी स्वाथ्य चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य की जाँच अभी तक नहीं किया गया है। जबकि भीषण गर्मी के कारण अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग के माध्यम से अनशनकारी को हटाने का प्रयास किया गया तो इसका गम्भीर परिणाम जिला प्रशासन को भुगतना होगा और बाध्य होकर बिहार की राजधानी पटना, सचिवाचय स्तर पर आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसका पूर्ण जवाबदेही
जिला प्रशासन होगी। अनशन स्तर पर निम्नांकित नेताओं ने सभा को संबोधित किया। नरेश मांझी, नथुन पासवान, उमेश यादव, बबीता देवी, रेखा देवी, विजय पासवान, अरूण साव, रामू मांझी, उमेश चौधरी. फुटुन मियां, राजु मांझी, सदरू अंसारी, योगेन्द्र दास आदि कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
No comments