बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के जनसंपर्क अभियान उमड़ा जनसैलाब ० जनसंपर्क ज...
बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के जनसंपर्क अभियान उमड़ा जनसैलाब ० जनसंपर्क जुलूस निकाल कर अपनी ताकत का एहसास जनता के बीच में कराया उरई (जालौन)।नगर पालिका परिषद उरई से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरजा चौधरी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी की मां ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ शहर के राजकीय इंटर कालेज मैदान से जनसंपर्क अभियान शुरु किया।बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के जनसंपर्क अभियान की कमान बसपा झांसी मंडल प्रभारी बृजेश जाटव, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी के पुत्र पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, सेठ जलील मंसूरी बम्बई वाले, रफीउद्दीन पन्नू, अल्ताफ आलम पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बसपा प्रत्याशी के कार्यालय प्रभारी पंकज राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव दाऊ, कैलाश प्रजापति, धीरू राजपूत, ठेकेदार वीरपाल सिंह राजावत, मिथलेश बरसार, यूसुफ अंसारी, रामकुमार राजपूत ने संभाल रखी थी। बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी का जनसंपर्क जुलूस शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा, माहिल तालाब, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बजरियां, दलगंजन सिंह चौराहा, अम्बेडकर चौराहा के अलावा समूचे शहर घूम कर आम जनता से सम्पर्क आर्शीवाद लिया।मगर प्रत्याशियों के जुलूस को बसपा प्रत्याशी गिरजा चौधरी ने फीका कर दिया। इस दौरान जुलूस में चल रहे नेताओं का फूल मालाओं से आम जनता द्वारा स्वागत किया गया।
गोविंद सिंह दाऊ
Very good work
ReplyDelete