FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कटनी मध्य प्रदेश के कटनी जिला की तहसील ढीमरखेड़ा का मामला

 कटनी मध्य प्रदेश के कटनी जिला की तहसील ढीमरखेड़ा  का मामला नाबालिक भी बन रहे शराब का शिकार कब तक चलता रहेगा यह अत्याचार जनप्रतिनिधियों का त...

 कटनी मध्य प्रदेश के कटनी जिला की तहसील ढीमरखेड़ा  का मामला नाबालिक भी बन रहे शराब का शिकार कब तक चलता रहेगा यह अत्याचार

जनप्रतिनिधियों का तो बढ़ रहा व्यापार क्या इन पर कोई एक्शन ना लेगी शिवराज सरकार तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र बना अवैध पैकारियों का अड्डा

जिम्मेदारों की अनदेखी से धड़ल्ले से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार तहसील क्षेत्र के ढीमरखेड़ा में इन दिनों जगह-जगह अवैध  पैकारियों का काम धड़ल्ले से चल रहा है जो चर्चा का एक विषय भी बना हुआ है जिम्मेदारों के द्वारा जानबूझकर अनदेखी की जा रही है ठेकेदारों की मनमानी तो इस कदर बढ़ गई है की दिनदहाड़े शराब लेकर जा रहे हैं जगह जगह पैकारियों धड़ल्ले से चल रही है शासन-प्रशासन और आबकारी विभाग चुप्पी साधे हुए बैठा है गांव गांव ठेकेदारों के द्वारा शराब उपलब्ध कराई जाती ना तो शराब दुकान खुलने और बंद होने का समय निश्चित है और ना ही रेट जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे जी के द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत भी कलेक्टर  से की गई है और मेरे पास लगातार महिलाओं के द्वारा जानकारी भी दी गई है गांव गांव अवैध पैकारियों से महिलाओं को दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है जनपद क्षेत्र मैं आने वाली बहुत सी ग्राम पंचायतों मैं तो ग्राम पंचायत शराब से लिप्त है ग्राम पंचायत की महिलाएं मुझसे अवैध पैकारियों  को बंद कराने की मांग की है जिस संबंध में संबंधित पुलिस थाने मैं एवं आबकारी विभाग को शिकायत किया पर इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई मेरे द्वारा जिला कलेक्टर को भी लिखित शिकायत दी गई है आपको बता दें कि सहायक आबकारी अधिकारी भी इनके ऊपर मेहरबान हैं और कुछ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी है थाना क्षेत्र ढीमरखेड़ा के कुछ दूर ही ग्राम पंचायत बरेली रामपुर मैं भी एक देशी एवं विदेशी शराब दुकान है जिसके कुछ दूरी पर प्राथमिक शाला एवं मॉडल स्कूल एवं 200 मीटर की दूरी पर गर्ल्स हॉस्टल संचालित है स्कूल के सारे विद्यार्थी उसी शराब दुकान के सामने से होकर गुजरते हैं जिसमें बच्चियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शासन-प्रशासन से यही मांग है कि गांव-गांव चल रही पैकारियों को जल्द से जल्द बंद कराया जाए एवं रामपुर बरेली मैं संचालित शराब दुकान को वहां से हटवा कर कहीं दूसरी जगह संचालित की जाए




No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close