FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

इटावा सैंफई अखिलेश डिंपल का बयान

 मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचों विधानसभाओं की जनता का आभार किया व्यक्त वह...

 मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचों विधानसभाओं की जनता का आभार किया व्यक्त वही चाचा शिवपाल सिंह यादव का किया धन्यवाद कहा जसवंतनगर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है इस चुनाव के परिणाम ने समाजवादी पार्टी के 11 नेता कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने का काम किया है इस चुनाव के परिणाम ने 2024 के लिए संदेश दिया है वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं जोश सौर ऊर्जा देने का काम किया है वही जनता को भरोसा भी है जो लोग महंगाई बढ़ा रहे हैं बेरोजगारी बना रहे हैं और जिन की सरकार में बड़े पैमाने पर गरीब और शोषित लोग हैं उनके खिलाफ जो लगातार साजिश हो रही हैंमै





नपुरी के मतदाताओं की जीत की सच्ची श्रद्धांजलि नेताजी को दी हैऔर मुझे खुशी है क्या आदरणीय शिवपाल सिंह यादव का जो दल हे वह समाजवादी पार्टी में आ गया है पर अब एक ही झंडे के नीचे सब लोग काम करेंगेव हीं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रशासन ने और सरकार के इशारे पर जिस तरीके से दबाव बनाना चाहते थे लेकिन मुझे खुशी है की जनता ने उस दबाव को नहीं माना और यह नेता जी को याद करके एक एक वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डालने का काम किया रामपुर को ले करके कहा कि रामपुर में पहले तो वोट नहीं डाले दिया और जबरदस्ती जितना अन्याय कर सकता था प्रशासन इतना अन्याय किया उसके बाद भी जनता निकल कर के बाहर आई और मतदान किया उन्होंने लेकिन मुझे तो लगता है कि जिस तरीके से रामपुर में पहले दिन से ही यह जनता ने तय किया था कि हम आदरणीय आजम खान के साथ हैं खड़े होंगे और उन्होंने करके दिखाया और वोट डाला अगर वहां पर फेयर इलेक्शन होता वहां पर प्रशासन अगर जबरदस्ती नहीं करता तो अभी तक की सबसे बड़ी जीत होतीडिं पल यादव का बयानस पा प्रत्याशी डिंपल यादव ने सभी सेक्टर प्रभारियों भूत परिवार युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जो जीत उन्होंने दिलाई जीत नेताजी की जीत है और ये जीत सभी की तरफ से नेता जी को समर्पित है



No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close