मैनपुरी जनपद की कुरावली पुलिस संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान हुए बवाल को लेकर है। ऐसे में मंगलवार को कुरावली पुलिस फोर्स ...
मैनपुरी जनपद की कुरावली पुलिस संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान हुए बवाल को लेकर है। ऐसे में मंगलवार को कुरावली पुलिस फोर्स के साथ पूरी तरह से सतर्क रहने के साथ ही पुलिस ने मुस्लिम इलाकों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करने का सिलसिला बनाये रखा। और ड्रोन कैमरा से निगरानी परखी।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ कस्वा में भ्रमण करते हुए संदिग्ध गतिवधियों को परखने का प्रयास किया। इसके लिए मुस्लिम एरिया में पुलिस ने ड्रोन को उड़ाकर एरियल सर्वे भी किया। धर्मगुरूओं के साथ बातचीत करते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही। संभल जिले में हुई घटना के कारण हाई अलर्ट को देखते हुए कुरावली पुलिस भी सतर्कता बरत रही हैं। थानाध्यक्ष डीएस चौहान पूरी सतर्कता बरतते हुये भारी पुलिस बल के साथ सड़को पर फ्लैग मार्च कर रहे है।
report
Pradeep Saini
No comments