FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हजारीबाग सदर विधानसभा में इस बार भी कमल खिलेगा - मनीष जयसवाल ।

  हजारीबाग सदर विधानसभा में इस बार भी कमल खिलेगा - मनीष जयसवाल । आप सभी अपना अशीर्वाद दे व सेवा करनें का मौका दे - प्रदीप प्रसाद। News 24 Fi...

 

हजारीबाग सदर विधानसभा में इस बार भी कमल खिलेगा - मनीष जयसवाल ।


आप सभी अपना अशीर्वाद दे व सेवा करनें का मौका दे - प्रदीप प्रसाद।


News 24 First Express 

Hazaribagh 


हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में सदर विधानसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जयसवाल जी के साथ देवतुल्य जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद। सांसद  मनीष जयसवाल जी ने कहा कि इस बार भी हजारीबाग में कमल खिलेगा। उन्होनें कहा कि भारी बहुमत से अपनें प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद जी को जिताना है। 

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इस बार आप सब अशीर्वाद दें व सेवा करनें का मौका दें। उन्होने सभी देवतुल्य जनता से अपील किया कि कल नामांकन कार्यक्रम में अपना आशीर्वाद देने जरूर पहुंचे। 

जनसंपर्क के माध्यम से आज होरिया, रेबर, डाँटो खूर्द, बाझा, कटकमसांडी, बरगड्डा, डाँड, लूपूग, जलमा, गोदखर , सलगावाँ,नावाडीह, पकरार, मयातु, कटकमदाग,बाकां,हाथामेढी,बानादाग, पसई, कृष्णानगर, मोहडर, रेवाली, कूद, डामोडीह,सिरसी,ढेगुरा,नावादा,कुण्डीलबागी, बन्हा खपिरयावाँ में जनसंपर्क चला कर अशीर्वाद सहयोग व समर्थन माँगा। इस अवसर पर भाजपा के दोनो मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव व प्रकाश कुशवाहा, विनोद सिहं,  जिप सदस्य मंजू नंदनी,,किशोरी राणा,  वीरेन्द्र कुमार वीरू, राकेश सिहं ,सुमन राय, मिथलेश सिहं, भोला राणा,  सहित सैकेडो संख्या में लोग उपस्थित थें।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close