FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

संपूर्ण कार्यक्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस शह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास News

   महिला एवं बाल विकास निगम, गया अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तत्वाधान मे महिला पर्यवेक्षिका ,आंगनबाड़...

  

महिला एवं बाल विकास निगम, गया अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तत्वाधान मे महिला पर्यवेक्षिका ,आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण किशोरियों एवं महिलाओं आदि के साथ प्रखंड- डोभी आंगनबाड़ी केंद्र - कर्मोनी  मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं संकल्प - हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के तहत सखी वार्ता का आयोजन कर महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा- महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह,बाल विवाह, दहेज़ उन्मूलन, महिला हेल्पलाइन181  आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री

कन्या उत्थान योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब के कर्मी की सहभागिता रही

संपूर्ण कार्यक्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस शह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशन में किया गया 

 report  
 Ved Raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close