जायंट्स सहेलियों ने एक सैकड़ा से अधिक डाक कांवड़ियों का किया स्वागत दिबियापुर औरैया ब्यूरो रिपोर्ट जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की ...
जायंट्स सहेलियों ने एक सैकड़ा से अधिक डाक कांवड़ियों का किया स्वागत
दिबियापुर औरैया
ब्यूरो रिपोर्ट
जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की अध्यक्ष संध्या अवस्थी ने सावन माह में गायत्री शक्तिपीठ के शिव मंदिर प्रांगण में जायंट्स सहेली के बैनर तले एक सैकड़ा से अधिक डाक कांवड़ियों का स्वागत एवं पूजन किया इस कार्यकम से |मंदिर का वातावरण बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा | ग्रुप की डीओएफ रोली गुप्ता ने सभी कावड़ियों को लंच पैकेट वितरण किए। सभी ने कार्यकम की भूरि भूरि प्रशंसा की | कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रुप की कोऑर्डिनेटर पूनम पूरवार, डॉ सपना गुप्ता , रोली गुप्ता, सुधा, लक्ष्मी पोरवाल, राधा वर्मा, सुनीता त्रिपाठी, भारती पोरवाल, उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, ज्योति त्रिपाठी सहित सभी सहेलियों का विशेष सहयोग रहा।
No comments